रांची
हेमंत सोरेन कैबिनेट की अगली बैठक प्रोजेक्ट भवन, धुर्वा में 24 दिसंबर को होगी। मंत्रिमंडल सचिवालय ने इस बाबत पत्र जारी किया है। इस पत्र के अनुसार कैबिनेट की बैठक 24 दिसंबर को अपराह्न 04:00 बजे से प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद् कक्ष में होगी। सीएम हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार बनने के बाद कैबिनेट की ये तीसरी बैठक होगी।
बता दें कि शपथ ग्रहण के बाद ठीक बाद 6 दिसंबर को हेमंत सोरेन की नई सरकार बनने के बाद कैबिनेट की पहली बैठक हुई थी। वहीं, नई सरकार बनने के बाद ये कैबिनेट की तीसरी बैठक होगी।
पहली कैबिनेट में लिये गये फैसले -
• सभी मंत्री अपने विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों का दौरा कर वहां के कामकाज की समीक्षा करें।
• योजनाओं के लाभार्थियों से मिलकर उनकी प्रतिक्रिया लें।
• विभागीय योजनाओं के गुण-दोष का अध्ययन करें और लंबित योजनाओं को पूरा करने की कार्रवाई करें।
• जिन योजनाओं में बदलाव की जरूरत है, उनके प्रस्ताव तैयार करें।
• दूरदराज, आदिवासी और पहाड़ी क्षेत्रों में योजनाओं का विस्तार करें।
• राजस्व बढ़ाने के लिए स्रोतों की समीक्षा करें।
• सरकारी भवनों का सही उपयोग सुनिश्चित करें और अनावश्यक योजनाओं से बचें।
• वर्ष 2025-26 के लिए योजनाओं की योजना बनाएं।
• कर्मचारियों की पदोन्नति और स्थानांतरण की समीक्षा करें।
• कोर्ट केस की स्थिति की समीक्षा कर सरकार की जीत सुनिश्चित करें।
• हर जिले में जाकर लोगों की समस्याओं का समाधान करें।
• स्थानीय जनप्रतिनिधियों से नियमित संपर्क करें।
• विभागीय उपलब्धियों को प्रेस के माध्यम से साझा करें।